अप्पे की रेसिपी | Appe Recipe In Hindi

Spread the love

राईस अप्पे रेसिपी

नमस्कार दोस्तो, आज कुछ अलग रेसिपी के बारे में जानते हैं | उसका नाम चावल के अप्पे हिंदी में (Appe Recipe In Hindi) जो हर प्रान्त में काफी लोकप्रिय है। यह बच्चों के टिफ़िन डब्बे में देने के लिए बिल्कुल सही हैं | और इसे तैयार करना बहुत ही सरल है, घर में झटपट तैयार किया जा सकता है | जो आप कभी-कभी सुबह के नाश्ते में या फिर मुख्य भोजन में बड़े चाव से खाया जाता है । इसे आप शाम के टाइम मैं स्नैक्स के रूप में भी खा सकते हैं।

सामग्री

  1. चावल- 2 कप
  2. चना डाल- 1 कप
  3. मूंग दाल- 1/4 कप
  4. उड़द दाल- 1/4 कप
  5. हरि मिर्च- 4- 5 (स्वाद के अनुसार
  6. लसुन- 5-6 कलियां
  7. अद्रक – 1 छोटा टुकड़ा
  8. लहसुन अदरक और जीरा पेस्ट – 2 टेबलस्पून
  9. बारीक कटा हुआ धनिया
  10. तेल – 5-6 टेबलस्पून
  11. नमक – स्वाद के अनुसार

राईस अप्पे रेसिपी विधि : Appe Recipe In Hindi

  1. सभी दाल और चावल 6-7 घंटे भिगोये |
  2. अब उनका अच्छी तरह पानी छानकर मिक्सर में पिस लिजिए |
  3. 5-7 घंटे (Overnight ) फर्मसंटेशन के लिए रखिए |
  4. और अभी हरी मिर्च, लहसुन अदरक और जीरा का पेस्ट कर लें। अभी उसी पेस्ट और बारीक काटा हरा धनिया और स्वादनुसार नमक बैटर में डाल कर अच्छी तरह मिक्स किजीये |
  5. बैटर सेट को एक तरफ रख दें |
  6. अप्पे पैन में थोड़ा तेल डालें और मध्यम आंच पर गरम होने दें |
  7. अभी पैन मैं बैटर डाले और पलट कर दोनो साइड अच्छी तरह 5-7 मिनट पका ले |
  8. गरमा गरम अप्पे प्लेट में निकलकर चटनी या सॉस के साथ सर्व करें |

सलाह

आप अपनी पसंद के सब्जी भी इस्तेमाल कर सकते हैं वह आपके बैटर में जैसे प्याज, टमाटर, गाजर इत्यादि |

अप्पे की चटनी

चटनी के लिए सामग्री :

  1. कद्दूकस नारियल – 1 कप
  2. मूंगफली – 4- 5 टेबल स्पून
  3. हरि मिर्च- 1-2 (स्वाद के अनुसार)
  4. लसुन- 3-4 कलियां
  5. अदरक – आधा छोटा टुकड़ा
  6. बारीक काटा हुआ धनिया
  7. राई – 2 छोटी चम्मच
  8. तेल – 1 बड़ा चम्मच
  9. स्वाद के अनुसार नमक

चटनी बनाने की विधि

  1. नारियल, मूंगफली अदरक, लसुन, हरी मिर्च और बारीक काटा हुआ धनिया अच्छी तर बारीक पेस्ट मिक्सर में बना ले |
  2. अभी पीसा हुआ मिश्रण को बाउल में निकाल कर स्वाद के अनुसार नमक डालके अच्छी तरह मिक्स कर ले |
  3. कढाई गैस पर राखकर तेल डाले, तेल अच्छी तरह गरम होने पर राय और करी पत्ता फ्राई कर ले और वो तड़का पिसी हुई मिश्रन पर ऊपर से डाल दे।
  4. अभी बनी हुई हरि चटनी गरम गरम अप्पे के साथ सर्व करे।

आपको यह अप्पे की रेसिपी | Appe Recipe In Hindi में कैसी लगी ? अगर आपने अप्पे की रेसिपी  को इस रेसिपी को देखकर बनाया है, तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपकी अप्पे की रेसिपी  कैसे बनी |

Read More |  इसे भी पढ़ें

Leave a Comment